ओडिशा के बालासोर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए महिला सहित तीन लोगों के साथ मारपीट की गई है। ये घटना कुछ दिन पूर्व की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि मारपीट के दौरान इन महिलाओं से जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए।
रेमुना थाने के प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 2 महिला सहित तीन लोगों को बचा गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद दो समूहों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आगे की जांच भी की जा रही है। बालासोर के एसपी ने जानकारी दी है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दो समुदायों से कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।