चोरों के हौंसले बुलंद नवाबगंज में सर्राफ की दुकान में चोरी
मार्केट की दुकान में चोरी होने से दुकानदारों में दहशत, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, डीसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे।
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराफा बाजार में रात्रि में चोरों ने हरीशंकर सर्राफ की दुकान पर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जब कि रात्रि में बराबर पुलिस पिकेट लगी रहती है। जो पुलिस कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। चोरी की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।
डीसीपी ने बताया कि चोर पीछे से चढ़कर दुकान में घुसे हैं। फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचा है और घटना का बारीकी से पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है एफआईआर दर्ज होने के बाद पता लगेगा कि कितने का माल चोरी हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा होगा।