मिर्जापुर। थाना हलिया क्षेत्र के रहने वाले एक बच्चे को दबंगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए खंबे से बांधकर पीटा है। जगजीवन नामक व्यक्ति के नाबालिग बेटे को पहले चोरी के शक में बेरहमी से पीटा गया उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालकर यातना दी गई। फिर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया। अपने पुत्र को छुड़ाने के लिए जगजीवन ने दो बोरा धान बेचकर पुलिस को घूस दिया तब पुलिस ने उनके बेटे को घर जाने दिया। इस मामले में दो को पुलिस ने सही सलामत गिरफ्तार किया और कुछ की तलाश में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग दलित परिवार से है।