छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने एक पत्रकार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। ज्ञात हो कि मुकेश चंद्राकर की लाश एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली है। सूत्र बताते हैं कि पत्रकार मुकेश एक जनवरी की रात अपने घर से गायब हो गए थें। मुकेश ने हाल ही में करोड़ों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था। इस खुलासे के बाद उनकी जान को ख़तरा था। जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि आखें बाहर और शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान देखे गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे देश में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।