जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग 7:00 बजे की है की इसी गांव के अभिषेक कुमार पटेल उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र विनय कुमार पटेल अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए
ट्रैक्टर की चपेट में आने से यहां बाइक सवार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल बाइक सवार को उपचार के लिए ले जा रही थी लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
पुलिस ने काफी देर तक इसकी पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने के कारण लाश अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल के लाश घर में रख दिया। लेकिन कुछ देर बाद इसकी पहचान हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।