जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद गांव में बिछाई गई गैस पाइपलाइन के लीकेज होने से अचानक उसमें आग लग गई। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों में अनहोनी को लेकर हड़कंप मच गया।
जबकि सर्द ठंड में जगह-जगह अलाव जलते के साथ ही लोग घरों में भी आग जलाकर शरीर सेक रहे हैं इस नाते लोगों में अनहोनी को लेकर भय बना हुआ है। हालांकि छेत्री लोग स्वयं आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग नहीं बुझी थी