बरसठी पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 147

बरसठी संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
बरसठी जौनपुर नवागत पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जारहे विशेष अभियान के तहत थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह का०रघुराज सिंह का०संदीप पटेल मय हमराह बारी गांव जरौना मोड पर चेकिंग के दौरान शिवम सरोज उर्फ शिवा पुत्र सुधाकर सरोज निवासी अगहुआ थाना मिरगंज जौनपुर

उम्र 20 वर्ष को एक चोरी का मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 62जेड 1899के साथ गिरफ्तार करके मु० अपराध संख्या 02/2025 धारा 317(2)319(2)318(4)338,336(3)बी०एन०एस इनका अपराधीक इतिहास मु०अ०स०111/2024धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करके सलाखोंके पीछे पहुंचा दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.