ग्रामीण खेलों से छिपी प्रतिभाओं का विकास: राजवर्धन सिंह राजू

0 199

 

अखिलेश सिंह
हरदोई । मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के बिलग्राम विकासखंड के ग्राम बसहर में आयोजित जय बजरंग बली क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक और प्रमुख समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में आयोजक सर्वजीत राठौर और ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

शुभारंभ समारोह में राजवर्धन सिंह राजू ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम हैं। ये प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं में खेल भावना को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर भी देती हैं। ऐसे युवा खिलाड़ी एक दिन जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।”

उन्होंने विजेता और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजवर्धन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा शक्ति को प्रोत्साहित करना और उन्हें मंच प्रदान करना उनके सामाजिक कार्यों का प्रमुख उद्देश्य है।

इस मौके पर सर्वजीत राठौर, शिव यादव और ग्रामवासियों के नौजवान साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और उमंग के माहौल में हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.