इस्कॉन जौनपुर द्वारा भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन कथा से पूर्व भक्तिमय माहौल

0 43

 

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन जौनपुर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की असीम कृपा का गुणगान करते हुए भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा आगामी 6 जनवरी से कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व निकाली गई, जिसने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया।
इस संकीर्तन यात्रा की शुरुआत भंडारी रेलवे स्टेशन से हुई। यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, जो हाथों में ध्वज, मृदंग, करताल और अन्य वाद्य यंत्र लेकर हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़े। भक्तजन “हरे कृष्ण हरे राम” के जयकारे लगाते हुए श्रीकृष्ण भक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे थे।
संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने बताया 6 से 12 जनवरी तक नगर के सिद्धार्थ उपवन में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित है। उक्त कथा का समय शाम 4 बजे से 7 तक सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग नगर के मार्गों पर संकीर्तन यात्रा भी निकलेगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास के रूप में कमल लोचन प्रभु जी अध्यक्ष इस्कान मीरा रोड—मुम्बई एवं वापी—गुजरात का आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में शांति, प्रेम और भक्ति का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने बताया कि, शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर, भीरा बाज़ार के पास, कुंभ गाँव में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में “गोमती इको विलेज” विकसित किया जा रहा जो जौनपुर को प्रदेश, देश और विदेश में आध्यात्म और पर्यटन के पटल पर एक प्रमुख पहचान देगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.