विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात

0 28

जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक मिश्र ने बदलापुर में आयोजित बदलापुर महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बारे में विशेष चर्चा किया। उनकी चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वास्तव में बदलापुर महोत्सव बहुत ही भव्य रहा। वर्ष 2025 में होने वाले बदलापुर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में आने का मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को आश्वासन दिया।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को भी उनके सामने रखा। समस्याओं के दौरान उन्होंने पूरालाल – गद्दोपुर – – बैहारी मार्ग , लालगंज – गौरा माफी मार्ग , बदलापुर बस स्टेशन डिपो वर्कशॉप बनाए जाने की मांग तथा प्रदेश में आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक व नेचुरोपैथी आयुष विभाग के द्वारा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना , मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष व क्षेत्रीय विकास निधि विधायक निधि से भी आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के विषय की मांग रखी। विधायक मिश्र ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बताया कि वर्तमान समय में होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक द्वारा उपचार करने के लिए लोगों में जागरूकता बड़ी संख्या में बढ़ती जा रही है यह इलाज बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चल रही है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को बहुत जल्द ही कार्य रूप में परिणत करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि गत दिनों हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव से सपरिवार मुलाकात करने के बाद विधायक मिश्र ने उन्हें आस्वस्त किया था कि आयुष्मान भारत कार्ड का प्रयोग अंग्रेजी अस्पतालों के साथ ही आयुर्वेद एवं नेचुरल चिकित्सा पद्धति में भी लागू कराए जाने की मांग प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने योग गुरु बाबा रामदेव को दिए गए वचन का पालन कर दिखाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.