डिवाइडर से टकराकर स्कूटी सवार किशोर की मौत, दो घायल

0 54

 

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र पचहटिया के पास डिवाइडर से टकराकर स्कूटी सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना रविवार रात्रि लगभग 8 बजे घटित हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजादोस्त दिनेश टंडन वाली गली निवासी अतुल कपूर का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कपूर अपने दो मित्रों के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए घर से निकला। जब यह गाजीपुर आजमगढ़ तिराहे के पास पहुंचे थे इस समय उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। काफी देर तक घायल अवस्था में तीनों ही पड़े हुए थे। जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी परिजनों को लगी वह मौके पर पहुंच गए और अभिषेक को लेकर उनके भाई आशीष कपूर और उनके साथी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम की बात कही गई लेकिन परिवार के लोग लाश लेकर घर चले गए। इनके साथ घायल दोनों साथियों का इलाज कहां चल रहा है इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.