पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर व हिस्ट्रीशीटर, 25000 का इनामिया घायल व गिरफ्तार

0 98

जौनपुर। डा कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरविन्द कुमार वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल मार्ग दर्शन व अजित सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रथम निरीक्षक विनीत राय मय हमराह पुलिस टीम के द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर गैंग-डी-71 का सक्रिय सदस्य मजारिया हिस्ट्रीशीटर 25,000/-रुपये का इनामिया गौ-तस्कर वांछित अभियुक्त ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आपरेशन टू-व्हीलर के दौरान सोंगर बार्डर पर चेकिंग करते समय रोकने पर पुलिस बल पर फायर कर भागते हुए पीछा कर अमरेथुआ मोड़ं से आगे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली थानाध्यक्ष खेतासराय के पहने हुए बुलेट प्रुफ जैकेट मे लगी जिससे थानाध्यक्ष खेतासराय बाल-बाल बचे। तत्पश्चात पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही मे उपरोक्त बदमाश घायल हुआ जिसके बाये पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी। बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा, 01 मिस कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मो0सा0 बरामद हुई। घायल बदमाश को जीवन रक्षार्थ पुलिस अभिरक्षा मे लेकर इलाज हेतु पीएचसी खेतासराय भेजा गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.