सावित्री बाई फुले जयंती समारोह सकुशल सम्पन्न

0 50

जौनपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावित्री बाई फुले जन्मोत्सव सप्ताह मनाया गया जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को तो अंत 7 जनवरी को हुआ इसी क्रम में पांच जनवरी को ग्राम डेरा युसुफ चम्बल तारा जौनपुर में सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाई गई

तत्पश्चात उसी जगह समारोह स्थल के पास ही सम्राट अशोक महान की लाट स्थापित हुई ,मनोरमा मौर्य नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर और उनके प्रतिनिधि डॉक्टर रामसूरत मौर्या विशेष अतिथि के रूप में तो वही कुमार सिद्धार्थ कुशवाहा प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी एवं राकेश मौर्य जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी भगवान दास कुशवाहा समाजसेवी मांडा प्रयागराज, कुंवर प्रमोद कुमार मौर्य समाजसेवी भदोही , विशिष्ट अतिथि रहे।

मुख्य वक्ता थे संजय कुमार मौर्या राष्ट्रीय प्रवक्ता पी ए एम संचालन किया दूधनाथ मौर्य ने प्रदर्शनी अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट ने देवानंद मौर्य सभासद, राजेश कुमार मौर्य अध्यापक ,शिव प्रकाश मौर्य मुन्ना, राधिका मौर्य, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,महेंद्र मौर्य,राम जियावन मौर्य आदि के साथ रणजीत कुमार मौर्य संस्थापक सदस्य प्रियदर्शी अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर मौजूद रहे। इस मौके पर धीरज सिंहा सुर साधना ग्रुप के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समाज सेविका मुस्कान मौर्य ने बताया कि रामचंद्र मौर्य के पावन स्मृति में सम्राट अशोक लाट की स्थापना की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.