लूट के मामले में तीन लूटेरे गिरफ्तार

0 30

 

जौनपुर। केराकत पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के चौतीस हजार चार सौ बीस रूपए और घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाईकिल व एक 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक केराकत व सर्विलांस, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च के संयुक्त प्रयास से थाना केराकत पर पंजीकृत मामले से सम्बन्धित लूट का सफल अनवारण करते हुए तीन लूटेरे विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर निवासी ग्राम सिझवारा थाना केराकत, विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर निवासी ब्राह्मणपुर झमका थाना केराकत, विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत को सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गये साठ हजार रूपए में से चौतीस हजार चार सौ बीस रूपए व घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साइकिल स्पेण्डर प्लस जो जिला कारागार सुल्तानपुर गेट से चोरी कर व नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक घटनाओ में प्रयुक्त की जा रही थी और एक 315 बोर का तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया जिसके सम्बन्ध में मामला पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.