जौनपुर। नगर थाना लाइन बाजार क्षेत्र के राजा साबह पोखरे के पास 2 जनवरी गुरूवार की शाम हौसला बुलंद बदमाशों ने किन्नर के ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी। इस घटना का खुलासा करने में जहां लाइन बाजर पुलिस अब तक अंधेरे में तीर मार रही है वहीं खुटहन थाना क्षेत्र के मलकूपुर गांव के लातपा दलित दंपत्ति के संदिग्ध परिस्थ्तियों में गायब होने का मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने कमलेश सिंह उर्फ सिंटू नाम व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस को अब तक दंपत्ति की लाश नहीं मिल सकी है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों एवं दम्पति के परिजनों में पुलिस के प्रति असंतोष व्याप्त है। इस संबंध में राहुल नामक व्यक्ति का आरोप है कि सिंटू अपने खेत में बिजली के करंट द्वारा दोनों दलित दम्पति को मरवा दिया और अपना पाप छुपाने के लिए लाश को गायब कर दिया है। आगे उसने यूपी पुलिस से अपने एक्स के जरिए न्याय की गुहार लगाई है।
घटना खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में खेत में काम करने वाले दम्पति के गायब हो जाने की है। लापता की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि दम्पति की खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। जब कमलेश खेत पहुंचा और देखा कि दम्पति की मौत हो गई है तो वह दोनों को गाड़ी में रखकर नहर में प्रवाहित कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि जब दोनों की करंट लगने से मौत हुई तो कमलेश उर्फ सिंटू ने करीब दो दिन तक बिना पुलिस को सूचित किए ही लाश को क्यों नहर में प्रवाहित कर दिया। इस संबंध में दोनों के घर वालों को सूचना क्यों नहीं दी। फिल्हाल पुलिस ने दम्पति के गायब हो जाने के मामले में कमलेश सिंह उर्फ सिंटू को थाना खुटहन को मंगलवार की सुबह फिरोजपुर के आगे पटैला रोड़ के पास थाना खुटहन से गिरफ्तार किया हैं। गौरतलब हो कि सरिता कुमारी ने थाने में तहरीर दी थी कि 5 जनवरी की सुबह बटाई का खेत सींचने उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थें। खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं। खेत में जहां अपहृत दम्पति काम कर रहे थे वहां से उनका चप्पल, फावडा, कम्बल, साल व चप्पल व मोजा बरामद हुआ। उसी दौरान वादिनी सरिता के बयान व तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कमलेश सिंह आदि का नाम प्रकाश में लाते हुए मंगलवार को समय सुबह फिरोजपुऱ के आगे से पटैला सड़क से घटना में प्रयुक्त बोलेरो के साथ कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया।