जौनपुर। शाहगंज मे बीते महीने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झगड़े को सुलझाने पहुंची पीआरबी जवान के साथ मार पीट व अभद्रता करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतरगत ग्राम अरगुपुर कला निवासी धीरज सिंह पुत्र राम जीत सिंह को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह , उप निरीक्षक सुनील कुमार , हेड कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव की टीम ने बीबीगंज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस उसे कोतवाली ले आई ।जहां पर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसका चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया गया।