जौनपुर। डोभी के बिसौरी, कोपा, लहरचक, कोपा, पतरही, समेत कई गांवो में बिजली विभाग ने बकाया बिलो की वसूली को लेकर एक विशेष अभियान चलाया, इस दौरान बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए, मौके पर ही कई बिजली उपभोक्ताओ ने बिल का भुगतान किया,
विभाग ने सभी से समय पर भुगतान करने की अपील की हैं, इस अभियान के दौरान 🙁 जेई :पंकज कुमार रावत )प्रदीप कुमार, गुड्डू सिंह, रामप्रवेश मौर्या, राकेश नाविक, (विधुत सखी )गुड़िया बिन्द, मुन्ना चौबे मौजूद रहे,