जौनपुर। जलालपुर स्थानीय थाना के वाराणसी – लखनऊ राष्ट्रीय नेशनल हाईवे मार्गं पर गुरुवार की सुबह तड़के में एक चलती कार में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर फरार हो गई वहीं चलती कार ने सड़क के किनारे खड़ी मैजिक में जोर दार टक्कर मार दी । जिसमें कार में सवार चालक व मैजिक में बैठे चालक व खलासी बाल – बाल बच गए।
आपको बताते चलें कि बाबतपुर एयरपोर्ट से कार चालक विवेक राजपूत निवासी महोबा अपने निजी कार से बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर कि तरफ जा रहे थे कि जैसे ही वह जलालपुर बाजार पहुंचे थे कि पिछे से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने जोर दार टक्कर मार दी। वहीं आपको बताते चलें कि पहले से वहीं सड़क के किनारे एक खड़ी मैजिक वहान में कार ने टक्कर मार दी जिसमें मैजिक में बैठे कार चालक संतोष कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी खोजवां जनपद वाराणसी व रमेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी खोजवां जनपद वाराणसी दोनों बाल – बाल गये।
वहीं मैजिक कार चालक ने बताया कि हम लोग खोजवा वाराणसी से मैजिक में साइन बोर्ड लादकर गौराबादशाहपुर के लिए जा रहे थे। वहीं इस दुर्घटना में कहावत बैठती है कि जाको राखी, साइयां मार सके न कोय। वहीं स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व मैजिक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी।