बी आर सी सिरकोनी बना धन उगाही का केंद्र

0 36

जौनपुर। सिरकोनी बीआरसी केंद्र कर्मचारी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों से धन उगाही पर उतारू है ,यू डायस डाटा फीडिंग में अगर गलती हो जाए तो उसे सुधारने के लिए मुंह मांगी कीमत प्रबंधकों को देनी पड़ती है निजी विद्यालय के एक प्रबंधक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यू डाइस डाटा फिटिंग करने में अगर कोई गलती हो जाती है या किसी छात्र के डेटा में माता पिता के नाम , जन्मतिथि , या कोई भी त्रुटी हो जाए तो उसका संशोधन करने के लिए बी आर सी पर जाते हैं

तो वहां यू डायस डाटा का काम देखने वाले कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए प्रति छात्र ₹200 की मांग की जाती है, इसे लेकर आदमी वापस आ जाता है तथा सवाल यह भी होता है कि यह पैसा आदमी कहां से लाएगा या तो अभिभावकों से लिया जाए या विद्यालय वाले अपनी जेब से दें, डाटा फीडिंग करने वाले कर्मचारी ने बताया कि जिले स्तर से संशोधन किया जाता है वो डाटा फीडिंग का काम देखते है वही संशोधन करते हैं,

जिसको लेकर प्रबंधकों में आक्रोश है कि विद्यालयों की मासिक शुल्क भी 200 से कम और कर्मचारी प्रति छात्र 200 रु की मांग करते है जिसको पूरा करना सभी के लिए संभव नहीं है और यदि कर्मचारी को 200 रु प्रति छात्र नहीं दिया गया तो वो प्रबंधकों को कागज़ी कार्यवाही में उलझा कर रख देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.