न्यायालय के आदेश धारा 82 सीआरपीसी कुर्की की कार्यवाही की गयी

0 77

 

जौनपुर। बरसठी थाना मय नि0 प्रमोद कुमार यादव व हमराहियान के थाना बरसठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/24 धारा 147, 148, 149, 427, 323, 302, 504,506,325,307 भा0द0वि0 में फरार चल रहे अभियुक्त के घर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा बार -बार उसके घर व सम्भावित स्थानो पर तलाश के बावजूद न मिलने पर मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में फरार अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी जौनपुर के विरुद्ध 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी ।

अभियुक्त के घर मा0 न्यायालय के आदेश की नोटिस समक्ष गवाहान एक प्रति चस्पा कर कुर्की की उद्घोषणा (82 सीआरपीसी) की कार्यवाही विधि पूर्वक सम्पादित किया गया तथा गाँव मं डुग्गी पिटवाकर 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के सम्बन्ध में उद्घघोषणा की गयी कि नियत समय पर यदि मा0 न्यायालय में हाजिर नही होता है तो उसके विरूद्ध धारा 83 सीआरपीसी कुर्की की कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.