जंघई जंक्शन प्लेटफार्म 1 को फाफामऊ दोहरीकरण से जोड़ा गया,प्लेटफार्म नंबर 5 पर हाई कोर्ट का स्टे
भारत का बड़ा भ्रष्टाचार जंघई स्टेशन निर्माण में हुआ अधिकारी और ठेकेदार मालामाल हुए
जौनपुर। उत्तर रेलवे की जंघई जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 को फाफामऊ- फूलपुर- जंघई को दोहरीकरण से जोड़ दिया गया है ,अब प्लेटफार्म नंबर 1 पर गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा, जज सिंह अन्ना ने रेलमंत्री रेल अधिकारियों अपने रेल आंदोलनकारी को जंघई निर्माण दोहरीकरण पर धन्यवाद दिया, वहीं प्लेटफार्म नंबर पांच पर पश्चिमी छोर में ब्राह्मण का चक होने की वजह से हाई कोर्ट का स्टे रेल लाइन रोक दी गई है, जबकि प्लेटफार्म नंबर 5 पर रेल पटरी बिछाई गई है और मेला एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी है उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर अपने वक्तव्य में कहा की जंघई जंक्शन भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बना और जितना भी निर्माण हुआ है सब में बहुत बड़ी घटिया कार्य कराकर धांधली भ्रष्टाचार की गई है और यह भारत के बड़े भ्रष्टाचार में एक शामिल है ,हर अधिकारी मालामाल हो गया है, और सभी ठेकेदार जंघई जंक्शन पर मालामाल हो गए हैं, सारा कार्य टूटा फूटा अधूरा पड़ा है अन्ना ने कहा जंघई जंक्शन पर शौचालय नहीं है
स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, लेकिन अभी बल्ब नहीं लगा है, कुछ स्ट्रीट लाइट है जिसमें बल्ब फ्यूज है, पार्क में छोटी-छोटी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है, पार्क में पेड़ पौधे नहीं लगाए गए हैं ,पार्क के सारे ईट उखड़ गए हैं जंघई जंक्शन के निर्माण में बनी दिवालों में पानी से सीलन आ चुका है, फर्स्ट साइड और सेकंड साइड ऊपरिगामीपुर का निर्माण नहीं हुआ है इस तरह अन्ना ने आज रेल अधिकारियों को कोसा और फाफामऊ फूलपुर जंघई दोहरीकरण होने के लिए रेल मंत्रालय और अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।