जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

0 68

जौनपुर।मे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में दिवंगत पत्रकार कपिल देव मौर्य की स्मृति में जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबल वितरण करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र ने स्वर्गीय कपिल देव मौर्य के पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मौर्य जी हमेशा गरीबों, असहायों की आवाज बनकर उनका सहयोग करते थे।
पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने स्व0 कपिल देव मौर्य को नमन किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व0 कपिल देव मौर्य जी ने प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना योगदान दिया था, वे कुशल व्यवहार के धनी थे। हमेशा गरीबों, असहायों की आवाज को मजबूती से उठाते थे। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्व0 कपिल देव मौर्य की पत्नी सुशीला देवी को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर नमन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी, महामंत्री आशीष पाण्डेय सहित विभिन्न पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.