बालात्कार पीड़िता ने वकील पर लगाया धोखाधड़ी कर आरोपी को रिहा कराने का आरोप

0 41

 

जौनपुर। बालात्कार पीड़िता ने अपने ही वकील पर धोखाधड़ी कर आरोपी अमित गुप्ता को रिहा कराने का आरोप लगाया है जिसकी विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला 2023 से चल रहा था। पीड़िता का आरोप है कि मेरा 376 का मामला है जो दीवानी में चल रहा था। आगे आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे वकील संदीप श्रीवास्तव हैं जिन्होंने मुझसे सादे कागज पर साइन करवा लिया इसके बाद जब दूसरी तारीख पर पीड़िता जाती है तो वकील ने कहा आपका मामला समाप्त हो चुका है। इस मामले में पीड़िता वकील के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। महिला ने यह भी बताया कि मै जज के पास गई तो उन्होंने कहा कि आप कार्यवाही करने के लिए डीआईजी को पत्र दो। आरोप है कि 7 महीने बाद अमित गुप्ता की बेल हो गई थी जिस पर कार्यवाही की मांग कर रही हूं। पीड़ित महिला की मांग है कि बालात्कार के अपराधी को सजा मिलें लेकिन एैसा नहीं हो पा रहा है। महिला का आरोप यह भी है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आशंका है कि सादे कागज पर साइन करवा के लिखित में सुलह का नाम दे दिया गया है। महिला ने बताया कि मुझे कोई सुलह नहीं करना बल्कि अमित को सजा दिलवाना है। एक तरफ सूबे की सरकार बेटियों के साथ गलत करने वालों को न बख्शने की बात करती है तो वहीं बालात्कार का आरोपी खुलेआम घुम रहा है और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.