जौनपुर। थाना जफराबाद के हौज टोल प्लाजा से कुछ दुरी पर एक ट्रक में पुलिस ने 20 से अधिक गौवंशो बरामद करने का दावा किया है। इस संबंध में पुलिस ट्रक व ट्रक चालाक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने जब ट्रक के अंदर देखा तो करीब 20 से अधिक पशु थें। पुलिस ट्रक लेकर थाने पर गई है। सूचना मिली कि एक ट्रक में पशुओ को भर कर ले जाया जा रहा हैं। इस मामले में जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो टोल बूथ तोड़ते हुए भागने लगा। कड़े प्रयास के बाद लोगों के सहयोग से पुलिस ने ट्रक को कुछ दुरी पर पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई। ट्रक के अंदर 20 से अधिक पशु मिले जिनको गौशाला में सुबह छोड़ा गया। जलालपुर थाना प्रभारी फूलचंद पाण्डेय ने बताया कि गौ सेवकों के द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी। जिसके बाद रात में हौज टोल प्लाजा पर चेकिंग करने लगे। इस दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिससे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भगाने लगा। जिसे कुछ दुरी पर पकड़कर ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।