जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरंद में दो युवकों पर अज्ञात दबंगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। आरोप है कि दो युवक फहीम और अफज़ल पर अचानक से आए हुए बदमाशों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। दोनों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।