जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करके एक बार फिर बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है। शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे चौकी प्रभारी सारी पोखता सुनील कुमार यादव नईगंज तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चाइनीज मांझा को एक थैले में लेकर बेचने के लिए जा रहा है।
चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों को साथ में लेकर थैली में लेकर आ रहे रोहित पाल उर्फ लाला निवासी नएपुरा थाना जाफराबाद हाल पता मुरादगंज थाना लाइन बाजार को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस ने उसके पास से 10 बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध मामला पंजीकृत चालान कर दिया।