जौनपुर। होली चाइल्ड एकेडमी सी.से. स्कूल द्वारा जरूरतमंदो को जिला महिला अस्पताल में मरीजों को आज शनिवार को कम्बल एवं फल का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री आशोक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूज्चयनीय माता स्व० श्रीमती मनराजी देवी रघुवंशी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जरूरतमंदो में एवं जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं कंबल का वितरण किया जा रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह रघुवंशी ने जरूरतमंदों में कंबल एवं फल का वितरण किया और स्व० माता श्रीमती मनराजी देची को याद करते हुए कहा कि उनके बताए गए पद-चिन्हों पर चलने का प्रयास करते रहे है और उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते है। उक्त अवसर पर जिला महिला अस्पताल के सी०एम०एस० महेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापको ने मरीजों में कंबल एवं फल का विरतरण किया। विद्यालय के शिक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, वी.एस. यादव सौरभ सिंह, अमित मिश्रा समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।