जौनपुर मीरगंज -ट्रेन से उतर कर घर जा रहे काशीनाथ दुबे की बदमाशों ने की हत्या

0 19

जौनपुर। मछली शहर विधानसभा के थाना बरसठी अन्तर्गत गोपीपुर बनकट गांव निवासी काशीनाथ दुबे जो प्रतिदिन जरोना स्टेशन से ट्रेन से जौनपुर दीवानी, कचहरी जाते थे 10 दिसंबर को दीवानी, कचहरी से चलकर जाफराबाद के लिए ट्रेन पकड़ते हैं और ज़रौना रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी से शाम 6:00 बजे उतरते हैं, सब्जी की दुकान पर सब्जी वगैरह थैली में बाध कर साइकिल से अपने घर गोपीपुर की तरफ चलते हैं कि रास्ते में सिरौली गांव प्राथमिक विद्यालय के पास आज्ञात व्यक्तियों द्वारा साइकिल रोककर हाथ तोड़ दिया जाता है और पीछे से सरिया या राड या मोटे बास के डंडे से सर के पिछले हिस्से पर प्रहार किया जाता है सर के पिछले हिस्से पर भयंकर चोट लगती है

सर फट जाता है और काशीनाथ दुबे वहीं गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है हत्यारे भाग जाते हैं पुलिस सूचना पर पहुंचती है और कहती है एक्सीडेंट हुआ है लास गाड़ी में रखकर सीएससी बरसठी पहुंचते हैं सीएससी में मृत घोषित कराकर लाश को जौनपुर मर्सिडीज़ हाउस ले जाते हैं इस तरह क्षेत्र में बहुत बड़ा आक्रोश व्याप्त है और आने-जाने वाले राहगीरों की शाम को हत्या का भय सता रहा है काशीनाथ एक क्षेत्र के चर्चित व्यक्ति थे और दीवानी कचहरी में बहुत से लोगों का काम भी करा देते थे ,क्षेत्र में लोग इस हत्या के पीछे दीवानी कचहरी का विवाद ही बता रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.