प्राइमरी स्कूल से लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक दी जा रही लड़कियों को स्पेशल मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

0 1,649

जौनपुर। मां लालती ताइक्वांडो क्लब के द्वारा 2010 से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग और 2019 से मिशन वीरांगना की ट्रेनिंग मास्टर प्रवीण मिश्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिव ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा जिले में प्राइमरी स्कूल से लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक की लड़कियों को दी जा रही है। स्पेशल मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के बाद उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाता है।

आज की हर विभाग मेडिकल विभाग एजुकेशन विभाग एनसीसी विभाग मैं बेटियों को आत्म सम्मान हेतु आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिया जा रहा है आज मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया सन 2000 से मैंने मिशन वीरांगना की ट्रेनिंग को शुरू किया है अपने एनजीओ के माध्यम से आज करीब 80 हजार लड़कियों को ट्रेनिंग में दे चुका हूं और यह अनवरत चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि मेरे इस मिशन में 10 लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना है। इसी कड़ी में जिले के हर तबके की बच्चियों हर विभाग की बच्चियों हमसे जुड़ रही हैं और बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी देने वाला हूं। जौनपुर की एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था मां लालती ताइक्वांडो क्लब है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.