जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौकी के पास समरसेबल के लिए खोद कर छोड़े गए गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है। सूत्र बताते हैं कि सोमवार की सुबह चौकी की पास स्थ्ति सरायलत्ता चीनी गोदाम के पीछे मंदिर के पास रास्ते में समरसेबल के लिए गड्ढा खुदवा कर छोड़ा गया था जो ढका हुआ था। गडढा न दिखने के कारण एक व्यक्ति का पैर उस पर पड़ गया और वह उसी गड्ढे में गिर गया। कई फीट खोद कर छोड़े गए गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।