जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सराय अहमद के पास रेल पटरी पर मिली अज्ञात लाश की पहचान कर लिया गया है। इसी थाना क्षेत्र के सराय अहमद गांव निवासी भीमसेन 40 वर्ष पुत्र इंद्रजीत रविवार की रात लगभग 8 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। काफी देर तक पुलिस ने लाश की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। सोमवार तड़के गांव के लोगों ने पहुंचकर पहचान कर लिया है। आशंका जताई जाती है कि घने कोहरे के कारण यह ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।