इस तरह अगर कहा जाये कि चुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही आरक्षण आते ही माया टंडन प्रचार अभियान में अन्य दलो के प्रत्याशियों से कोसो आगे निकल गई तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। जनपद वासियों की आंखो में माया टंडन पत्नी दिनेश टंडन का चेहरा गूजने लगा है। इस परिवार की सज्जनता सरलता और जनपद वासियों के प्रति सम्मान और विकास आदि पर मंथन शुरू हो गया है। लगभग हर नागरिक इतना तो कहता नजर आ रहा है कि एक बार फिर नगर पालिका परिषद जौनपुर की सत्ता टंडन परिवार के पास रहने की संभावना प्रबल हो गयी है।