अपर जिला जज एवं साथी कपड़ा बैंक के संचालक संतोष चौधरी ने कैदियों को वितरित किया कपड़ा।

0 139

 

कौशाम्बी। सदर तहसील के टेवा स्थित जिला जेल में कैदियों को कपड़ो की जरूरत थी, जिसकी सूचना कई दिनों से जिले में संचालित “साथी कपड़ा बैंक” के संचालक संतोष चौधरी को मिल रही थी, जिस पर साथी संतोष चौधरी ने लोगों के सहयोग से नये वस्त्र एकत्र किये, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जेल में “साथी कपड़ा बैंक” की ओर से सोमवार को अपर जिला जज पूर्णिमा प्रांजल व साथ में संतोष चौधरी ने जिला जेल में पहुँचकर जरूरतमंद कैदियों को कपड़ा वितरित किये।

इस नेक पहल की कैदियों ने सराहना किया और आभार जताया। इसके पूर्व भी साथी संतोष चौधरी के कामों की चर्चा पर जाएं तो तो संतोष चौधरी सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते है, और कही कोई परेशान रहता है तो उसकी मदद करते है, और भी तमाम जरुरत मंदो की हर तरीके से मदद करते रहते है, और जिनकी प्रशंसा अक्सर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लोग करते रहते है, जेल में कपड़ा वितरण के दौरान जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.