गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी मे संघठन पदाधिकारियों का चयन चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद जिले मे एक ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाना चाहती है जिसका किसी गुटबाजी से कोई सबंध न हो छवि बेदाग हो और संघठन के लिये पूर्ण समर्पित हो,ऐसे ही एक व्यक्ति है अरुण कसाना जिन्हे कालू नेता जी के नाम से जाना जाता है, बता दे कि कालू नेता जी 2006 से 2009 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मे सहमंत्री लोनी व ओबीसी मोर्चा मे मंत्री ( 2012 ) मे रह चुके है और इसके साथ ही मान्यनीय इन्द्रेश कुमार जी के द्वारा भारत तिब्बत सहयोग मंच का प्रान्त मंत्री मेरठ मे लगातार दो कार्यकाल के लिये बनाया गया इन विभिन्न पदों पर रहते हुए
कालू नेता ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप मे कार्य किया और हमेशा अपनी पार्टी के साथ अडिग खडे रहे आम चुनाव 2009 मे राजनाथ जी के लिये गाजियाबाद लोकसभा मे रात दिन अपनी टीम के साथ मेहनत कर विजयी श्री मे सहयोग किया, 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव मे गाजियाबाद मे जनरल वी के सिंह व गौतम बुद्ध नगर मे महेश शर्मा की जीत मे अहम योगदान अदा किया 2017 व 2022 विधानसभा चुनाव मे लोनी, नोएडा, धौलाना, साहिबाबाद व सिकंदराबाद मे विशेष योगदान दिया और 2024 लोकसभा चुनाव मे अतुल गर्ग के लिये कार्य किया।
2024 के विधानसभा के लिये हुए उपचुनाव मे संजीव शर्मा जी के साथ रहे, इसी तरह समय समय पर हुए निकाय चुनावों मे अपनी व अपनी टीम की मेहनत से अपनी पार्टी के मेयर व विभिन्न वार्ड के पार्षदो के साथ अडिग खडे रहे, राजनैतिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक धार्मिक कार्यों मे भी सदैव अग्रणी भूमिका मे रहते है चाहे कोरोना काल हो या पवित्र अयोध्या धाम मे प्रभु श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हो वे हमेशा सेवा भाव से कार्य करते रहते है,2019 मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन का जिलाध्यक्ष गाजियाबाद रहते हुए हर क्षेत्र मे कार्य किया और कालू नेता जी तन मन धन से पूर्ण सेवा भाव से पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर कार्य कर रहे है
बीजीपी संघठन मे कालू नेता जैसे अध्यक्ष की जरूरत है कालू नेता जी का कहना है कि मै किसी पद का लालची नहीं हुँ लेकिन जब अपने व अपने साथियो की मेहनत से सींच कर जो भाजपा का वटवृक्ष रूपी संघठन खड़ा किया था उसे इस तरह तहस नहस होते देखते है तों दुःख होता है जिस तरह से पार्टी मे पहले सेवा भाव समर्पण को अहमियत दी जाती थी अब धन बाहुबल को दी जा रही है हम जैसे कर्मठ कारकर्ताओ को दरकिनार किया जा रहा है तों हमारा कर्तव्य बनता है अपनी पार्टी को बचाने का कार्य करे इसलिये हम पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय लेवल के पदाधिकारीयों के सम्पर्क मे है और उन्हें पल पल की स्थिति से अवगत करा रहे है और जो पार्टी हाईकमान का फैसला होगा हम उस पर क़ायम रहेंगे
हमने पार्टी हाईकमान से पार्टी हित मे फैसला लेने की प्रार्थना की है और हमें पूर्ण विश्वास है भाजपा के मुझ जैसे साधारण व पार्टी के लिये पूर्ण समर्पित सिपाहियों को उचित मान सम्मान मिलेगा और अगर मुझे जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है तों मै बिना किसी भेद भाव के एक आम कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करूंगा और पार्टी को फिर एक सूत्र मे पिरोने का कार्य करूंगा और अगर पद नहीं भी मिलता है तों भी इसी तरह तन मन धन से संघठन के लिये कार्य करता रहूंगा।