संदिग्ध परिस्थ्यिों में देर रात घर से लापता हुई किशोरी

0 79

जौनपुर। संदिग्ध परिस्थ्यिों में एक किशोरी दो दिन से लापता हो गई है। थाना महाराजगंज क्षेत्र के लोहरियां निवासी रामजीत मौर्य की भांजी ज्योती मौर्या अपने ननिहाल रहकर पढाई करती थी। किशोरी का घर थाना सिकरारा क्षेत्र के एक गांव में है जो तीर्थराज मौर्य की पुत्री है। किशोरी 8 दिसंबर से अपने ननिहाल महाराजगंज आई हुई है। आरोप है कि 12 जनवरी की देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर वह संदिग्ध परिस्थ्यिों में गायब हो गई जिसकी खोजबीन की गई लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी वह अब तक नहीं मिल सकी है। किशोरी के मामा ने बताया कि थाना लाइन बाजार क्षेत्र के रमदियालगंज निवासी रविकेश यादव के यहां किशोरी कोचिंग पढती थी जिससे ज्योती फोन पर बात किया करती थी। इस मामले को लेकर ज्योती के ननिहाल व ददिहाल वालों ने किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका जताई है। किशोरी के मामा का आरोप है कि पुलिस अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.