बरसठी पुलिस ने तीन दिन पहले चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुऐ चार अभियुक्त को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

0 24

अमन की शान जौनपुर बरसठी पुलिस द्रारा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहा विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के दिशा निर्देश में बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराह उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक छितेश्वर नाथ तिवारी हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार यादव,रामेश्वर यादव के साथ कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव कांस्टेबल रघुराज सिंह कांस्टेबल शेर बहादुर यादव कांस्टेबल संदीप पटेल ने 11/01/2025 को बरसठी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी हुए 7 सीपीयू व8 मानीटर व 3 प्रिंटर व साथ में 1570 रुपये व 24/12/2024 को कमला शंकर मिश्र निवासी सरसरा थाना बरसठी का स्टेपलाइजर चोरी करने वाले निलेश उर्फ धीरज बिन्द पुत्रमहेंद्र कुमार निवासी हसिया थाना बरसठी उम्र 22 वर्ष प्रीतम मोर्य पुत्र सुरेश मौर्य निवासी सरसरा थाना बरसठी उम्र 25 वर्ष गोविंद बिन्दपुत्र सुभाष बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी उम्र 24 वर्ष पवन बिन्द पुत्र गंगा प्रसाद बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी उम्र 20 वर्ष को मुकदमा अपराध संख्या 343/24 धारा 305(a)317(2) थाना बरसठी जौनपुर मुकदमा अपराध संख्या 007/25 धारा 305(e)331(4)317(2)बी०एन०एस०को सरसरा मोड़ से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.