जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा दिव्य भव्य महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुंगरा बादशाहपुर में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर द्वारा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगरा कपिलमुनि वैश्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।