जौनपुर। नगर के मोहल्ला नईगंज में स्थ्ति प्रिंस बैंड वाली गली से होकर स्टेशन की ओर जाने वाली इंटर लॉकिंग सड़क की नाली में कई महीनों से सफाई न होने के कारण पूरी सड़क धस चुकी है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वहां से गुजरने वाले वाहन भी गड्ढे में फस जाते हैं। मोहल्लावासियों का कथन है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन के समय में नाले से लेकर सड़क सब ठीक था लेकिन जब से नई नगर पालिका अध्यक्ष आई हुई हैं तब से यहां सड़क से लेकर नाले की हालत बद से बत्तर होती चली जा रही है जिसकी कोई खबर लेने वाला नहीं है। खराब सड़क और नाले की सफाई को लेकर लोगों ने कई बार नए सभासद नानक मौर्या से की लेकिन उन्होंने गंदगी को साफ करवाने जैसा कोई कदम नहीं उठाया है। यह वही सभासद हैं जो चुनाव के समय घुम घुम कर लोगों से वोट देने की अपील किया था लेकिन जीतने के बाद उनके रंग ही बदल गए हैं। लोगों में आक्रोश देख लगता है कि अब सभासदी के चुनाव में वह सभासद को जवाब देंगे। बातचीत के दौरान पता चला है कि करीब 4 से 5 महीने से नाले व सड़क की हालत काफी खराब है। सिर्फ प्रिंस बैंड गली ही नहीं आदर्श कालोनी से लेकर कई इंटर लॉकिंग सड़को की हालत खबरा है जिसके कारण रात में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन ले जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि सफाई कर्मी आते हैं तो हाईवे के किनारे झाड़ू मारकर कूड़ा कचरा तो उठा ले जाते हैं लेकिन तिराहे से लेकर जहां तक नाली है वहां तक कोई सफाई नहीं होती है। भरी हुई नाली देखकर मालूम होता है कि यह कई महीनों से साफ नहीं की गई है। सफाई कर्मी सिर्फ झाड़ू मारकर लोगों को यह दिखा देते हैं कि सफाई रोज हो रही है जबकि नाले में भरे कचरे इस बात का सबूत है कि नाले की कोई सफाई नहीं होती है।