जौनपुर। जिले में तीन दिन तक लगातार धूप खिलने के बाद मंगलवार से फिर बादल छा गया। बुधवार से ठंड ने फिर कहर ढाना शुरू कर दिया जिसके चलते प्रशासन ने इस भीषण ठंड को देखते हुए आठवीं तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए बताया है कि शीतलहर, कोहरे के कारण भीषण ठंड को देखते हुए सभी इंटर मीडिएट कॉलेज नर्सरी से लेकर 8 तक बंद रहेंगे।