जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र की निजामुद्दीनपुर गांव में सप्ताह भर पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल की मौत हो गई। 6 जनवरी रात्रि लगभग 9:30 बजे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने लाठी टंगारी से हमला कर एक ही परिवार के छह लोगों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायलों में लोलारक 65 वर्ष, राम आसरे 60 वर्ष और राम आसरे की पत्नी राजकुमारी 55 वर्ष पुत्री रिंका गौतम 24 वर्ष छोटी पुत्री अंकिता 14 वर्ष तथा एक अन्य घायल हो गए थें। इस घटना में हमलावरों ने लोलारक और राम आसरे के सिर पर टंगारी से वार किया हुआ था। इस घटना में घायल लोलारक को गंभीर को होने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया था। वाराणसी बीएचयू में भर्ती रहने के बाद हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने वहां से भी जवाब दे दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में जाकर भर्ती कराया था जहां बुधवार दिन के लगभग 9:30 बजे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इसके पूर्व में भी कई बार हमला किया गया था इसमें पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं किया जिसके कारण आज पूरा परिवार इसका खामियाजा भोग रहा है। हमलावर काफी दबंग और मनबढ़ किस्म के लोग हैं वह आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकरारा अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।