जौनपुर। ज्ञात हो कि मोहन भागवत ने एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने देश की आजादी पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। जिसके विरोध मे देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। उसी क्रम मे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज शहर कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन पर एकत्रित होकर NSUI के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि मोहन भागवत का यह बयान आर एस एस और बीजेपी की मानसिकता को पूर्ण रूप से दर्शाता है। जिसका देश की आजादी पर कोई योगदान न हो वो आजादी और देश की कभी कद्र नहीं कर सकता। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष NSUI शशांक राय अंकित, प्रदेश महासचिव NSUI आदिल, रोहित पाण्डेय, शाद खान, प्रिंस पाण्डेय, राजू बिंद, शिखर सोनी, सक्षम शर्मा, श्लोक विश्वकर्मा, गौरव यादव, ऋषभ यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।