जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोबाईल समेत अन्य समान बरामद करने का दावा किया है। उप निरीक्षक प्रदुम्नमणि त्रिपाठी मय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नटौली बैरकडीह रोड के एक ट्यूबल के पास चोरी करने के लिए योजना बना रहे चार चोर रोहित सेठ पुत्र भगवती सेठ, सुन्दरम तिवारी पुत्र स्व विश्वामित्र तिवारी निवासी सुरिश, गणेश कुमार पुत्र बसन्त लाल, सीमान्त यादव पुत्र अनिल यादव निवासीगढ शाहगंज जिसमे से दो नफर सुन्दरम तिवारी उपरोक्त, रोहित सेठ थाना शाहगंज में वांछित है। उन्हें समय करीब 3.35 बजे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।