गरीबों की सेवा समाज के लिए सबसे बड़ा पुनीत कार्य : निरीक्षक प्रमोद यादव

0 10

बरसठी जौनपुर : नववर्ष व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समाजसेवी व उनके ट्रस्ट परिवार द्वारा बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान निगोह बाजार में जरुरतमंदो में कम्बल वितरण का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गीत संगीत के माध्यम से शुरू हुआ। आये हुए अतिथियों का ट्रस्ट परिवार की तरफ से इंस्पेक्टर प्रमोद यादव,एसआइ जितेन्द्र सिंह व छितेश्वर तिवारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने अपने हाथों से लगभग 300 जरुरत मंदो में कम्बल वितरण किया। कम्बल वितरण करते हुए इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने कहा कि यह मेरे लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नौकरी के साथ- साथ जरुरत मंदो को अपने हाथ से कम्बल वितरण कर रहा हूं। वही यह भी कहा कि गरीबों की सेवा करना समाज के लिए सबसे बड़ा पुनीत कार्य है उन्होंने ट्रस्ट के परिवार को अपनी शुभकामनायें दिया।

धर्मेंद्र कुमार दिलीप कुमार वस्त्रालय कृपा ज्वेलर्स व जय चैरिटेबल ट्रस्ट निगोह की तरफ से जरुरतमंदो में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। आये हुए लोगों को ट्रस्ट के चेयरमैन कृपाशंकर सेठ उर्फ कृपाले ने कहा कि हाड़कपाती ठण्ड में कम्बल वितरण कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं कि जरुरतमंदो में कम्बल वितरण करने का सौभाग्य मिला और कहा कि समस्त समाजसेवी को आगे बढ़कर यह पुनीत कार्य करना चाहिये। इस अवसर पर संदीप सिंह उर्फ पिंटू (पूर्व प्रधान),संजय सिंह नेता,डॉ राजपति मौर्य,रमाशंकर सेठ,राकेश सेठ,धर्मेंद्र सेठ,दिलीप,मुद्रीका,सोनी सेठ आदि लोग मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.