बरसठी : स्थानीय थाना पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधि को किया गिरफ्तार पिछले कुछ महीनों से गुनाह कर छिप रहे थे अपराधी पुलिस कर रही थी तलाश, मुंबई में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि 02/05/2024 को ग्राम पलटूपुर में हुई हत्या में 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित आरोपी राज नाथ यादव पुत्र केस नाथ यादव निवासी पलटूपुर थाना बरसठी को मुंबई महाराष्ट्र के पते विल्डिंग न०-3 रूम न ० – 303 न्यू हिल नर्वे पार्क गोविल नगर से संबंधित थाना अंबरनाथ मुम्बई महाराष्ट्र से पुलिस के सहयोग द्वारा गिरफ्तार किया।
वही लूट के अपराधी को 24,330 रुपए के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23/11/2024 को हुई पैसे व मोटरसाइकिल की लूट में प्रकाश में आए अभियुक्त आलोक गौतम पुत्र सुभाष गौतम निवासी ग्राम मीरपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसे जंघई रेलवे स्टेशन के पास लूट के रुपए 24,330 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी मीरगंज का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है।
दोनो अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश यादव, निरीक्षक प्रमोद यादव,उप निरीक्षक मंजीत कुमार, क्षितेश्वर तिवारी, हेड कांस्टेबल उमा शंकर सिंह, कालिका प्रसाद यादव,सत्यप्रकाश राय