जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में 5 जनवरी के दिन हुई हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिर्पोट में हो गया है। दंपत्ति के मौत के मामले में गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है जिसके बाद आरोपी कमलेश सिंह ने अपना अपराध छिपाने के लिए करंट लगने से मौत का कारण बताते हुए दोनों के शव को नहर में प्रवाहित करने की बात स्वीकार की थी। दंपत्ति 5 जनवरी को संदिग्ध हालत में गायब हुए थें। बता दें कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने एैसा कदम उठाया था।