जौनपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना दो लोगों की मौत एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पहली दुर्घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजा रामपुर बाजार के पास गुरूवार रात लगभग 8 बजे इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बशारतपुर गांव निवासी सूरज यादव 22 वर्ष पुत्र नींबू लाल यादव अपनी बाइक से घर जा रहें थें कि अचानक नील गाय आ गई जिससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के लीलाएं मोड़ पर रात्रि लगभग 8:30 बजे गौराबादशाहपुर बाजार निवासी प्रदीप कुमार साहू पुत्र राम आसरे साहू अपने साथी श्याम बाबू 25 वर्ष के साथ जा रहें थें कि अचानक डिवाइडर से टकराकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्रदीप साहू को मृत घोषित कर दिया और श्याम बाबू को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।