जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव निवासी आशा यादव नामक महिला ने शराबी युवक पर अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थाने पर की शिकायत की है। विवाहिता महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी सुनिल उसे रोज गंदी नजर से देखते हुए छेड़खानी करता रहता है। महिला ने शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि 21 दिसंबर 2024 दिन के करीब 11 बजे सुनिल ने बरामदे में उसका हाथ और पैर पकड़ कर उसकी साड़ी खिचने लगा तो विरोध करने पर उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाला। जब इतने से मन नहीं भरा तो शराबी युवक सुनिल ने दोबारा 15 जनवरी की शाम करीब 6 बजे घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करना शुरू कर दिया और जब महिला की पुत्री ने विरोध किया तो उसने उसे गालियां देते हुए धक्का मारकर हटा दिया। जब महिला किसी तरह वहां से भागने लगी तो सुनिल ने उसको धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को मरवा कर फेकवा दूंगा। फिल्हाल इस मामले की शिकायत महिला ने थानाध्यक्ष सिकरारा से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।