जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हंनामउ के पास बस और बाइक की टक्कर में जहां दो युवकों की मौत हुई थी वहीं तीसरे घायल की भी मौत हो गई है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम करोंदा गांव के तीन लड़के अनुराग उपाध्याय 23 वर्ष पुत्र राम अनुज उपाध्याय ऋषभ 22 साल पुत्र अशोक कुमार उपाध्याय और उनके साथी नन्हू लाल सरोज उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र माताफेर सरोज गुरुवार दिन के लगभग 1 बजे बस की चपेट में आने से अनुराग और ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि नन्हू कुमार सरोज का कलीचा बाद में स्थित एक निजी चिकित्सालय में बीती रात लगभग 2 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार के दिन सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। अभी भी तीनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।