जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गांव स्थित पुलिया के पास गुरुवार की रात 11 बजे के लगभग प्रेमी से मिलने आई एक प्रेमिका की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरा संतदास गांव निवासी स्वर्गीय जमुना प्रजापति की 26 वर्षीया पुत्री आरती अपने प्रेमी बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर निवासी नितेश जायसवाल व ज्ञानचंद मौर्य से किसी काम से मिलने आई थी। देररात को बाइक से ज्ञानचंद उसे घर छोड़ने जा रहा था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है। आशंका जताई जाती है कि उसके साथ घटना कुछ और हुई है जिसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। पुलिस भी मामले की लीपापोती करने के लिए जुट गई है। यह बात पोस्टमार्टम रिर्पोट से ही साफ हो पाएगी कि किशोरी की मौत किस कारण हुई है।