विभिन्न थोक एवं फुटकर कीटनाशक विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग टीम बनाकर आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी

0 35

 

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में 17 जनवरी 2025 को जनपद के विभिन्न थोक एवं फुटकर कीटनाशक विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग टीम बनाकर आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस, एक दुकान का निलम्बन एवं 16 संदिग्ध कीटनाशको के नमूने प्रतिष्ठानों से आहरित करके उन्हें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु प्रेषित किया गया।

छापेमारी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्वारा सदर एवं बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह द्वारा मछलीशहर एवं मडियाहू एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए राजेंद्र कुमार यादव द्वारा केराकत एवं शाहगंज तहसील में छापे की कार्यवाही की गयी साथ ही प्रतिष्ठान संचालको को सख्त निर्देश भी दिया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबन्धित कीटनाशी रसायनों का क्रय-विक्रय न करें जिससे कृषको को नुकसान पहुचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.